छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मेटाडोर ने 4 साल के बच्चे को कुचला, 50 मीटर दूर तक घसीटा, घटनास्थल पर मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने कुरूद-मेघा स्टेट हाईवे पर किया चक्काजाम

धमतरी I धमतरी जिले के कुरूद में गुरुवार को एक मेटाडोर ने 4 साल के बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद उसे 50 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कुरूद-मेघा स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। दुर्घटना कुरूद थाना क्षेत्र में हुई।

कुरूद थाना पुलिस ने बताया कि घटना गाड़ाडीह के पास स्टेट हाईवे पर हुई। गुरुवार शाम 4 बजे बच्चा आदि सिन्हा अपने घर के पास ही खेल रहा था। अचानक पीछे से आ रहे मेटाडोर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसे 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुरूद-मेघा स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

सूचने मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन गांववालों ने शव को सड़क पर से उठने नहीं दिया। रात ढाई बजे तक ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन करते रहे। पुलिस ने गांववालों को समझाने की बहुत कोशिश की। इस दौरान लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की। इधर चक्काजाम करने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ग्रामीणों को समझाकर कराया शांत

कुरूद SDOP कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि मेटाडोर की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई है। ग्रामीण आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि ड्राइवर को पब्लिक के हवाले किया जाए। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मेटाडोर को जब्त कर लिया गया है। ग्रामीणों को समझाया गया है, जिसके बाद उन्होंने चक्काजाम खत्म कर दिया है। यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया है। वहीं बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कुरूद अस्पताल में शुक्रवार को कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।