छत्तीसगढ़

मुकेश अंबानी को एक हफ्ते में 76,821 करोड़ रुपये का नुकसान, अडाणी को हुआ फायदा

नईदिल्ली I सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 1,67,602.73 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही है. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 686.83 अंक या 1.09 फीसदी के नुकसान में रहा है. हफ्ते के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज, SBI और HDFC के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है.

इन कंपनियों को नुकसान

समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 76,821.01 करोड़ रुपये घटकर 17,65,173.47 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 53,641.69 करोड़ रुपये के नुकसान से 12,04,797.55 करोड़ रुपये रहा है. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 29,330.33 करोड़ रुपये घटकर 6,60,184.76 करोड़ रुपये रह गई है.

भारती एयरटेल का मूल्यांकन 7,705.08 करोड़ रुपये टूटकर 4,64,529.84 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 104.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,49,102.84 करोड़ रुपये रह गई है.

किन कंपनियों को हुआ फायदा?

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 24,882.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,39,370.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,493.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,09,600.11 करोड़ रुपये और अडाणी एंटरप्राइजेज का 8,475.91 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,55,521.65 करोड़ रुपये रहा है.

उधर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 7,942.90 करोड़ रुपये बढ़कर 5,50,157.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. जबकि, एचडीएफसी का मूल्यांकन 1,129.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,86,755.77 करोड़ रुपये रहा है.

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा है.

इसके अलावा आपको बता दें कि अगले हफ्ते शेयर मार्केट में निवेशकों की कमाई के लिए आईपीओ की बहार आने वाली है. निवेशकों के पास 3 आईपीओ से कमाई का जबरदस्त मौका है. इन तीनों आईपीओ से कंपनियों की 1858 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. ये तीनों आईपीओ अलग-अलग सेक्टर्स के हैं. इन आईपीओ के अलावा यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर अगले हफ्ते ही बाजार में लिस्ट होने वाले हैं. शराब निर्माता सुला वाइनयार्ड्स और एबंस ग्रुप की वित्तीय सेवा शाखा एबंस होल्डिंग्स की शुरुआती शेयर बिक्री 12 दिसंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी.