छत्तीसगढ़

IND vs BAN: केएल राहुल को लगी चोट, दूसरे टेस्ट से पहले भारत पर मंडराया दोहरा संकट

नईदिल्ली I भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की उल्टी गिनती शुरू है. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम पर दोहरा खतरा मंडराता दिख रहा है. इस दोहरे संकट की जड़ कप्तान केएल राहुल को लगी चोट है. मीरपुर से आ रही खबर के मुताबिक नेट्स पर अभ्यास के दौरान केएल राहुल के हाथ में चोट लगी है. इसी चोट के चलते भारत के सामने समस्या खड़ी हो गई है.

टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के मुताबिक केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. लेकिन वो इसे लेकर भी स्योर नहीं दिखे कि राहुल दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकेंगे या नहीं. अगर राहुल दूसरे टेस्ट में चोट के चलते नहीं खेलते हैं तो भारत को कप्तानी और ओपनिंग की दोहरी समस्या से जूझना पड़ेगा.

राहुल की चोट गंभीर नहीं- विक्रम राठौर

केएल राहुल को चोट उस वक्त लगी जब वो नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे. चोट उनके हाथ में लगी. चोट लगने के बाद राहुल को लेकर ताजा अपडेट टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दिया है. उन्होंने कहा, ” राहुल फिलहाल बेहतर नजर आ रहे हैं. उम्मीद है सब अच्छा होगा. फिलहाल वो डॉक्टर की निगरानी में हैं. हम चाहेंगे कि वो दूसरे टेस्ट के लिए स्वस्थ रहें.”