छत्तीसगढ़

Womens T20 WC: रोहित को पीछे छोड़ने से चार कदम दूर एलिस पेरी, 10 रिकॉर्ड जो इस टी20 विश्व कप में टूट सकते हैं

नईदिल्ली I महिला टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। इस साल 10 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। विश्व कप में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो टूट सकते हैं। इनमें ज्यादातर रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं। मेग लैनिंग से लेकर एलिस पेरी, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और भारत की हरमनप्रीत कौर तक कई बड़े नाम इस बार महिला टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं…

1. महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन

न्यूजीलैंड की स्टार बैटर सूजी बेट्स महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में हजार रन पूरा करने वाली पहली बल्लेबाज बनने से सिर्फ 71 रन दूर हैं। वहीं, विंडीज की स्टेफनी टेलर, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और एलिसा हीली भी टॉप-पांच की लिस्ट में शामिल हैं।

महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ीरनमैचस्ट्राइक रेट
सूजी बेट्स (NZ)92932113.15
स्टेफनी टेलर (WI)8812995.44
मेग लैनिंग (AUS)84329112.55
चार्लोट एडवर्ड्स (ENG)76824103.92
एलिसा हीली (AUS)75234131.92

2. महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचमहिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एलिस पेरी के नाम है। उन्होंने अब तक 36 मैच खेले हैं। वहीं, मेग लैनिंग 34, सूजी बेट्स 32 मैचों के साथ अगले दो स्थान पर हैं। पेरी के पास रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। पुरुषों में सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित के पास है। उन्होंने 39 मैच खेले हैं, जो कि महिला और पुरुष दोनों में सबसे ज्यादा है। चार मैच खेलते ही एलिस पेरी महिला और पुरुष, दोनों को मिलाकर सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप खेलने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।

महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच

खिलाड़ीमैच
एलिस पेरी (AUS)36
एलिसा हीली (AUS)34
सूजी बेट्स (NZ)32
डिएंड्रा डॉटिन (WI)30
हरमनप्रीत कौर (IND)30

3. महिला टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच

महिला टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स के नाम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 24 मैचों में कप्तानी की है। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग भी 24 मैचों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। एक मैच खेलते ही लैनिंग एडवर्ड्स को पीछे छोड़ देंगी। लैनिंग के नाम टी20 विश्व कप में 705 रन हैं और वह इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के एडवर्ड्स के रिकॉर्ड से बस 63 रन दूर हैं। एडवर्ड्स ने टी20 विश्व कप में 768 रन बनाए थे।

इसके अलावा लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2014, 2018 और 2020 में चैंपियन बनी है। अब उनके पास बतौर कप्तान खिताबी हैट्रिक लगाने का मौका है। ऐसा हुआ तो वह महिला और पुरुष दोनों को मिलाकर ऐसा करने वाली पहली कप्तान बन जाएंगी।

महिला टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच

खिलाड़ीमैच
चार्लोट एडवर्ड्स (ENG)24
मेग लैनिंग (AUS)24
सना मीर (PAK)20
मेरिसा अगुलेरा (WI)15
स्टेफनी टेलर (WI)15

4. महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोल के नाम महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 27 मैचों में 41 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं। पेरी के नाम महिला टी20 विश्व कप में 37 विकेट हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल, स्टेफनी टेलर और मेगन शट भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती हैं।

महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट

खिलाड़ीमैचविकेटइकोनॉमी
आन्या श्रबसोल (ENG)27415.32
एलिस पेरी (AUS)36375.77
शबनिम इस्माइल (SA)26355.82
स्टेफनी टेलर (WI)29335.95
मेगन शट (AUS)18305.94

5. इन खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने हाल ही में टी20 विश्व कप जीता है। शेफाली वर्मा इसकी कप्तान रहीं। वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के अंडर-19 टूर्नामेंट और सीनियर टूर्नामेंट दोनों में खेला है। शेफाली 2020 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रही थीं। शेफाली के अलाव अब ऋचा घोष, न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लाइमर और फ्रेन जोनास, बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर, दिशा बिस्वास और मारूफा अख्तर और आयरलैंड की एमी हंटर और जॉर्जिना डेम्पसे के पास भी यह खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा। यह सभी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों से अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा रही थीं। अब इन्हें सीनियर टीम में भी चुना गया है।

6. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) बनने की कगार पर हैं। हरमनप्रीत मौजूदा समय में केवल भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा से पीछे हैं, जिन्होंने अब तक 148 टी20 मैच खेले हैं। पुरुष टीम मौजूदा घरेलू सत्र का आखिरी टी20 खेल चुकी है और हरमनप्रीत इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनने की कगार पर हैं।

सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

खिलाड़ीमैच
हरमनप्रीत कौर (IND)146
सूजी बेट्स (NZ)139
डेनियल वायट (ENG)138
एलिसा हीली (AUS)136
एलिस पेरी (AUS)133

7. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन

सूजी बेट्स मौजूदा समय में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। मेग लैनिंग, स्टेफनी टेलर, सोफी डिवाइन और हरमनप्रीत कौर शीर्ष पांच में शामिल हैं। डिवाइन और कौर इस प्रारूप में 3,000 रन के करीब पहुंच रही हैं, जबकि भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास डिआंड्रा डॉटिन को पीछे छोड़ने का मौका है। पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मरूफ चार्लोट एडवर्ड्स के 2,605 टी20 रनों पीछे छोड़ने से 45 रन दूर हैं, जबकि एलिसा हीली और डैनी वायट भी शीर्ष 10 में पहुंचने के करीब हैं।

सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन

खिलाड़ीरनस्ट्राइक रेट
सूजी बेट्स (NZ)3683109.32
मेग लैनिंग (AUS)3256116.49
स्टेफनी टेलर (WI)3121101.00*
सोफी डिवाइन (NZ)2950122
हरमनप्रीत कौर (IND)2940106.43*

8. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट

पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर निदा डार महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने से पांच विकेट दूर हैं। वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद 125 विकेट के साथ फिलहाल शीर्ष पर हैं। निदा डार की 5.42 की इकोनॉमी रेट इस प्रारूप में शीर्ष 15 विकेट लेने वालों में सर्वश्रेष्ठ है। पेरी भी 119 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर हैं। स्टेफनी टेलर 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट से दो विकेट दूर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा चार 100 विकेट से चार विकेट पीछे हैं।

सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट

खिलाड़ीविकेट
अनीसा मोहम्मद (WI)125
निदा डार (PAK)121
एलिस पेरी (AUS)119
शबनिम इस्माइल (SA)115
मेगन शट (AUS)114

9. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी

मेग लैनिंग 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी करने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) बनने से छह मैच दूर हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा और अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह इस टूर्नामेंट के दौरान ही यह रिकॉर्ड तोड़ देंगी। लैनिंग ने अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है, जिसमें से टीम ने उन 70 मैचों में जीत हासिल की है। 

10. महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन और 100 विकेट

स्टेफनी टेलर और सोफी डिवाइन टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन और 100 विकेट का दोहरा हासिल करने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला)- बनने की दौड़ में हैं। स्टेफनी टेलर इस मुकाम को हासिल करने से दो विकेट दूर हैं, क्योंकि उनके पास पहले ही तीन हजार से ज्यादा रन हैं। वहीं, डिवाइन जिसके पास पहले से ही 110 विकेट हैं और उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए 50 रनों की आवश्यकता है। पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब अल हसन अब तक हजार रन और 100 विकेट का दोहरा मुकाम हासिल करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।