छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रेत का अवैध परिवहन करते तीन टिप्पर और जेसीबी जब्त, निरीक्षण के लिए निकले एसडीएम और तहसीलदार ने पकड़ा

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रशासन ने शनिवार को अवैध रूप से रेत खनन कर रहे तीन टिप्पर और एक जेसीबी को जब्त किया है। दोनों अफसर निरीक्षण के लिए निकले थे। रास्ते में रेत तस्कर उनके हत्थे चढ़ गए। फिलहाल उन्होंने पकड़े गए वाहन पुलिस को सौंप दिए हैं और मामले का प्रकरण बनाकर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया है। मामला उसूर ब्लॉक का है।

एसडीएम मनोज कुमार बंजारे ने बताया कि वे तहसीलदार आवापल्ली के साथ शनिवार को मुरकीनार की ओर निरीक्षण के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नदी किनारे अवैध रेत उत्खनन करते हुए टिप्पर और जेसीबी को जब्त किया गया हैं। एसडीएम बंजारे ने बताया कि जब्ती के बाद सभी वाहनों को थाना प्रभारी मोदकपाल को सुपुर्द कर अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण बनाकर खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया हैं।