छत्तीसगढ़

हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पुरुष टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जबकि हरमनप्रीत कौर अपने करियर का 149वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं। पता हो कि भारत और इंग्‍लैंड महिला के बीच जॉर्ज ओवल पर महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 का मैच खेला जा रहा है।

सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी

  • 149* – हरमनप्रीत कौर (भारत)
  • 142 – सूजी बेट्स (न्‍यूजीलैंड)
  • 141* – डान वायट (इंग्‍लैंड)
  • 139 – ऐलिसा हीली (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 136 – ऐलिसा पेरी (ऑस्‍ट्रेलिया)

हरमनप्रीत ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ा

हरमनप्रीत कौर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टॉस में उतरकर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 33 साल की हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैचों में कप्‍तानी करने के मामले में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई हैं। उन्‍होंने इंग्‍लैंड की दिग्‍गज कप्‍तान चार्लोट एडवर्ड्स (93) को इस मामले में पीछे छोड़ा।

हरमनप्रीत कौर इस मामले में केवल ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मेग लेनिंग से पीछे हैं, जिन्‍होंने 97 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कमान संभाली है। वैसे, हरमनप्रीत कौर के अलावा न्‍यूजीलैंड की सूजी बेट्स (142) और इंग्‍लैंड की डान वायट (141*) भी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जो टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 140 या ज्‍यादा मैच खेल चुकी हैं।

सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में महिला कप्‍तान

  • मेग लेनिंग (ऑस्‍ट्रेलिया) – 97 मैच
  • हरमनप्रीत कौर (भारत) – 94* मैच
  • चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्‍लैंड) – 93 मैच
  • मेरिसा एगुईलीरा (वेस्‍टइंडीज) – 73 मैच
  • सलमा खातून (बांग्‍लादेश) – 65 मैच