छत्तीसगढ़

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेशी फैंस को दिया झटका, कानपुर टेस्ट से पहले किया संन्यास का एलान

नईदिल्ली : शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें कानपुर के ग्रीनपार्क में आमने-सामने होगी, लेकिन इससे पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. हालांकि, बांग्लादेशी फैंस के लिए अच्छी खबर है कि शाकिब अल हसन ने अपने बयान में कहा कि वह भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, यानि कानपुर टेस्ट खेल सकते हैं, लेकिन यह दिग्गज ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट के बाद फॉर्मेट को अलविदा कह देगा.

चेन्नई टेस्ट शाकिब अल हसन के लिए निराशाजनक रहा था. इस टेस्ट में शाकिब अल हसन कोई विकेट नहीं ले सके. जबकि पहली पारी में 32 रन और दूसरी पारी में 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शाकिब अल हसन की फिटनेस पर खूब सवाल उठे. साथ ही बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर सवाल किए थे. तमीम इकबाल का मानना था कि शाकिब अल हसन को चोटिल होने के बावजूद भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया.

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि शाकिब अल हसन को लेकर कोई शंका नहीं है. फिलहाल मैंने अपने फिजियो या किसी से भी बात नहीं की है, लेकिन फिर भी वह चयन के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, उनका मानना है कि शाकिब को अपने खेल में सुधार की दरकार है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शाकिब के प्रदर्शन की बात नहीं है, मैं सभी के प्रदर्शन से निराश हूं, हम चेन्नई में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. मुझे यकीन है कि शाकिब को पता होगा कि उन्हें बेहतर करने की जरूरत है.