छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: एसीबी की जाल में फंसा प्रधान आरक्षक, अफसरों ने र‍िश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Chhattisgarh: एसीबी की जाल में फंस गया भिलाई का प्रधान आरक्षक, अफसरों ने र‍िश्वत लेते रंगे हाथ ऐसे दबोचा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। एसीबी की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में एसीबी ने एक और रिश्‍वतखोर को गिरफ्तार कर भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त लोगों को कड़ा संदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, भिलाई के स्मृति नगर चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। आरोपी के पास से रसायन लगे नोट जब्त किए गए, जो रिश्वत की रकम के तौर पर दिए गए थे। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रामकृष्ण सिन्हा पर एक व्यक्ति से सरकारी कार्य में मदद के बदले पैसे मांगने का आरोप था, जिसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल, ब्यूरो की टीम मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।