नईदिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. वे पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. रोहित की वाइफ रितिका सजदेह ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया. रोहित इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक अब वे रवाना हो गए हैं और एडिलेड में खेले जाने वाले मैच का हिस्सा होंगे. टीम इंडिया रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह की कप्तान में खेल रही है.
रोहित के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. दावा किया जा रहा है कि रोहित मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. रोहित जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. फिलहाल भारतीय टीम पर्थ में है. यहां टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है.
रोहित के लिए पिछली टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया. इस पारी के बाद वे लगातार फ्लॉप रहे. उन्होंने पुणे टेस्ट में महज 8 रन बनाए थे. इसके बाद मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 18 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे. अब रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमबैक कर सकते हैं.
बता दें कि पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में शानदार कमबैक किया. भारत ने बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 218 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.