छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: तेज बारिश में बह गया पुल और सड़क, 12 से ज्यादा गांव का संपर्क टूटा; बिलासपुर, जशपुर, सरगुजा, GPM में भी बरसात

रायपुर। जशपुर में तेज बारिश से सोनक्यारी में बना पुल और सड़क बह गया, जिससे पंडरसिल्ली, दबदरा, तालसिली सहित दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। देर रात से हो रही तेज बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं।

कोरबा, बिलासपुर, जशपुर और सरगुजा में भी सुबह बारिश हुई। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में देर रात से सुबह तक बारिश जारी है। रायपुर में भी सुबह बौछारें पड़ीं, दुर्ग-भिलाई में बादल छाए हुए हैं।

लगातार बारिश से जशपुर में नदी नाले उफान पर हैं। - Dainik Bhaskar

लगातार बारिश से जशपुर में नदी नाले उफान पर हैं।

मौसम विभाग ने आज उत्तर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।

कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर के बाद से प्रदेशभर में मानसून की एक्टिविटी कम होती जाएगी।

रायपुर में सुबह बौछारें पड़ीं। - Dainik Bhaskar

रायपुर में सुबह बौछारें पड़ीं।

बरमकेला (सारंगढ़-बिलाईगढ़) में सबसे ज्यादा बरसा पानी

बुधवार (25 सितंबर) को प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसमें सबसे ज्यादा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में 9 मिमी बारिश हुई है।

बिलासपुर: गरज चमक के साथ गिर सकती है बिजली

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने से गुरुवार की सुबह चार बजे जमकर बरसात हुई। सुबह से आसमान में काली घटाओं के साथ रिमझिम बारिश हो रही है।

गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। बुधवार को भी दिनभर रिमझिम बरसात की झड़ी लगी रही। इस दौरान 6.4 मिमी वर्षा हुई।

बिलासपुर में सुबह रिमझिम बारिश हुई। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर में सुबह रिमझिम बारिश हुई।

आज कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

रायपुर में आज सुबह कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ीं। बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी है। अधिकतम तापमान 31℃ और न्यूनतम तापमान 25℃ रहने की संभावना है।

गौरेला-पेंड्र-मरवाही में देररात से सुबह तक बारिश हुई। - Dainik Bhaskar

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में देररात से सुबह तक बारिश हुई।

जांजगीर में खंड वर्षा 

पामगढ़ क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर देर रात गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं बुधवार देर शाम को तेज बारिश हुई। कई इलाकों में खंड वर्षा की स्थिति रही।

बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा।

जांजगीर में सुबह बूंदाबांदी हुई, बुधवार को तेज बारिश हुई थी। - Dainik Bhaskar

जांजगीर में सुबह बूंदाबांदी हुई, बुधवार को तेज बारिश हुई थी।

1 अक्टूबर के बाद की बारिश होगी पोस्ट मानसून

30 सितंबर तक होने वाली बारिश को प्री मानसून के तहत गिना जाता है। यह 1 जून से 30 सितंबर तक होती है। इसके बाद होने वाली बारिश पोस्ट मानसून में गिनी जाएगी।