नईदिल्ली : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. ऑक्शन से पूर्व सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, इसलिए अभी भी 204 स्लॉट खाली हैं, इसलिए नीलामी में शॉर्टलिस्ट हुए 574 प्लेयर्स में से 204 ही बिक पाएंगे. इसका सीधा अर्थ है कि ऑक्शन में 270 खिलाड़ी अनसोल्ड रहने वाले हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अनसोल्ड रहने वाला खिलाड़ी किसी भी तरीके से आईपीएल के मैचों में नहीं खेल सकता.
ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब ऑक्शन में अनसोल्ड जाने वाले खिलाड़ी भी आईपीएल के मैच खेलते देखे गए हैं. उदाहरण के तौर पर भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा IPL 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, फिर भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका मिला था. मगर ऐसा कैसे हो सकता है कि ना बिकने के बाद भी कोई प्लेयर आईपीएल का सीजन खेला हो. नीलामी में अनसोल्ड जाने वाला खिलाड़ी तभी सीजन में खेल सकता है, जब स्क्वाड का कोई प्लेयर चोट या किसी अन्य कारण खेलने के लिए उपलब्ध ना हो. ऐसी स्थिति में उस प्लेयर को किसी अन्य खिलाड़ी से रिप्लेस किया जा सकता है.
फिल साल्ट अनसोल्ड रहकर भी चमके
आईपीएल 2024 में फिल साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे. मगर सच यह है कि उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. फिल साल्ट ने कोलकाता को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई थी. दरअसल इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय ने सीजन शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में उन्हें फिल साल्ट ने रिप्लेस किया था.