छत्तीसगढ़

मेलबर्न में उल्टा झंडा लहरा रहे पाकिस्तानी फैन पर भारतीय प्रशंसकों ने कसा तंज, कहा- इन्हें कश्मीर चाहिए

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में जो मैच खेला गया उसके बारे में आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा था कि अब ये वर्ल्ड कप नहीं खेला जाना चाहिए क्योंकि इससे बेहतर मैच हो ही नहीं सकता। दुनिया के कई दिग्गजों ने इस मुकाबले को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार मैचों में से एक करार दिया तो वहीं विराट कोहली की पारी को सुपर से भी ऊपर बताया। इस मैच को देखने मेलबर्न में 90,000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे जिसमें 60,000 भारतीय फैंस थे। 

भारत-पाकिस्तान के इस मैच को लेकर कई यादगार वीडियो वायरल हुए और इनमें एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक फैन अपने देश के झंडे को उल्टा फहरा रहा है। इस झंडे को उल्टा देखकर दूसरे प्रशंसकों ने उसे बार-बार कहा कि वो उल्टा झंडा फहरा रहा है, लेकिन स्टेडियम में शोर होने की वजह से वो दूसरों की बात नहीं सुन पा रहा था। हालांकि कुछ देर के बाद वो इस बात को समझ गया कि वो कुछ गलती कर रहा है और उसने झंडे को सीधा कर दिया। 

अब जैसे ही उस पाकिस्तानी फैन ने झंडे को सीधा किया वहां मौजूद अन्य भारतीय फैंस कहने लगे कि इन्हें ये भी नहीं पता कि झंडा सीधा है या उल्टा और इन्हें कश्मीर चाहिए। ये वीडियो काफी तेज से वायरल हो गया और लोगों ने पाकिस्तान को जमकर ट्रोल कर लिया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। विराट कोहली इस मैच में भारत की जीत के नायक रहे थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। एक समय टीम इंडिया ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद विराट ने हार्दिक के साथ 113 रन की पार्टनरशिप पांचवें विकेट के लिए की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। विराट कोहली को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। अब भारत को अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।