छत्तीसगढ़

एशिया कप हारे, वर्ल्ड कप भी गंवाया…तो क्या राहुल द्रविड़ से ना हो पाएगा?

नईदिल्ली I टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ जब भारतीय टीम के हेड कोच बने थे तो सबको उम्मीद थी कि अब मेन इन ब्लू अच्छा प्रदर्शन करेगी. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद द्रविड़ ने टीम का हेड कोच पद संभाला था. उसके बाद बाइलेट्रल सीरीज में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टूर्नामेंट्स में टीम एक बार फिर लचर प्रदर्शन करती नजर आई. द्रविड़ की अगुवाई में भारत ने एशिया कप गंवाया और अब टी20 वर्ल्ड कप में भी वही हाल हुआ. इन दो हार के बाद अब द्रविड़ के खिलाफ माहौल बनने लगा है. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तो आशीष नेहरा को भारतीय कोचिंग सेटअप से जोड़ने की बात कह दी है.

हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा जैसे किसी व्यक्ति को भारत की टी20 कोचिंग प्रणाली का हिस्सा होना चाहिए. हरभजन का मानना है कि नेहरा टी20 फॉर्मेट को मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर समझते हैं. बता दें नेहरा ने 2017 में खेल से संन्यास ले लिया था और इस साल की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स को बतौर हेड कोच उन्होंने चैंपियन बनाया था.

तो क्या द्रविड़ से अकेले नहीं हो पाएगा?

हरभजन ने इंटरव्यू में कहा, ‘टी20 फॉर्मेट में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति होना चाहिए, जिसने हाल ही में खेल को अलविदा कहा है. नेहरा टी20 फॉर्मेट को बेहतर समझते हैं. मैं राहुल द्रविड़ के साथ लंबे समय तक खेला हूं और उनके प्रति पूरा सम्मान है और मैं खेल को लेकर उनकी समझ पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन ये फॉर्मेट थोड़ा अलग और जटिल है.’

नेहरा क्यों हैं बेहतर?

हरभजन ने कहा, ‘जिस खिलाड़ी ने हाल में इस फॉर्मेट को खेला है वह टी20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें. आशीष और राहुल दोनों मिलकर 2024 वर्ल्ड कप के लिए टीम को बनाने के लिए काम कर सकते है.’ बता दें हरभजन सिंह का ये बयान कहीं ना कही राहुल द्रविड़ पर सवाल की तरह है. साथ ही अब दूसरे क्रिकेट एक्सपर्ट भी इंग्लैंड के अलग-अलग फॉर्मेट में अलग हेड कोच की रणनीति के समर्थन में बयान देने लगे हैं. अब देखना ये है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्या फैसला लेता है.