नई दिल्ली। दिनेश कार्तिक कितने जुझारू क्रिकेटर हैं वो किसी से छुपा नहीं है और उम्र के उस पड़ाव पर जहां क्रिकेटर अपने क्रिकेट करियर को विराम देने के बारे में सोचने लगते हैं तब उन्होंने भारतीय टी20 प्रारूप में वापसी की और भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला भी। हां, ये भी सही है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं था जिस प्रदर्शन के बूते वो भारतीय टीम में वापस आए थे। खैर अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चुका है और इस बार इस टूर्नामेंट जो सबसे बड़ा नाम उभरकर सामने आया वो सूर्यकुमार यादव रहे।
खुद दिनेश कार्तिक भी सूर्यकुमार यादव के मुरीद हैं और उन्होंने 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। सूर्यकुमार यादव कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये बात साबित हो गई है और वो 2022 में सबसे ज्यादा रन इस प्रारूप में बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन और ओवरआल इस टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सूर्या ने इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक के साथ 6 मैचों में 239 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव अभूतपूर्व खिलाड़ी हैं और सिर्फ 40 मैचों में लगभग 45 की औसत के साथ 180 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाना आसान नहीं है। आपको बता दें कि 32 साल के सूर्यकुमार यादव ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 42 मैचों की 40 पारियों में 2 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1408 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर अब तक का 117 रन रहा है। सूर्यकुमार इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर हैं और टी20 सीरीज में प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने के बाद अब वो वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं।