छत्तीसगढ़

देशभर में लगातार कम हो रहे कोरोना केस, सक्रिय मामले घटकर 5500 के करीब पहुंचे

नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 347 कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले हैं। संक्रमण के वृद्धि दर में भी गिरावट आई है। इसके चलते कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,46,70,830 हो गई है।

कोरोना के मामलों में कमी के चलते सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) में भी कमी देखने को मिल रही है। कोरोना को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण एक्टिव केस 5,516 हो गए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,604 हो गई है।