छत्तीसगढ़

Pathaan: शाहरुख को मिला टॉम क्रूज के स्टंट डायरेक्टर का साथ, हिंदी सिनेमा के लिए रचा सबसे बड़ा एक्शन थ्रिलर

नईदिल्ली I शाहरुख खान की बड़े परदे पर फिल्म ‘जीरो’ के बाद बतौर लीड हीरो वापसी में अब सिर्फ दो महीने का वक्त बचा है। फिल्म के पोस्टर और टीजर के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों में बनी उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। नए साल में हिंदी सिनेमा की ये पहली बड़ी रिलीज होगी और इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर इन दिनों तेजी से काम चल रहा है। इस बीच फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से मिली इस जानकारी ने फिल्म को देखने का रोमांच और बढ़ा दिया है कि फिल्म ‘पठान’ के एक्शन दृश्य हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर केसी ओ नील ने रचे हैं। केसी हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के पसंदीदा स्टंट डायरेक्टर रहे हैं और उनकी फिल्मों ‘जैक रीचर’, ‘मिशन इंपॉसिबल सीरीज’ के अलावा वह मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में भी अपना कौशल दिखा चुके हैं।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अहम कड़ी
जानकारी के मुताबिक निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इन दिनों फिल्म ‘पठान’ को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा शाहकार बनाने पर दिन रात काम कर रहे हैं। बड़े परदे के लिए रचे गए नयनाभिराम दृश्यों के सहारे इस फिल्म को दर्शकों के लिए नए साल का अनोखा तोहफा बनाने के साथ साथ फिल्म ‘पठान’ को यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स (वाईआरएफएसयू) के नए मोड़ के तौर पर भी पेश करने की तैयारी है। इस फिल्म में टाइगर सीरीज की फिल्मों में रॉ एजेंट के तौर पर दिखते रहे सलमान खान की भी एंट्री होगी। और, चर्चा ये भी कि सिद्धार्थ की ही फिल्म ‘वॉर’ में रॉ एजेंट कबीर बने ऋतिक रोशन की झलक भी इस फिल्म में दिख सकती है।

केसी ओ नील को पाकर सिद्धार्थ खुश
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ के एक्शन दृश्यों में टॉम क्रूज के पसंदीदा स्टंट डायरेक्टर केसी ओ नील का करिश्मा भी देखने को मिलेगा। केसी का कमाल हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्मों के साथ मार्वल स्टूडियो और निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्मों में भी देख चुके हैं। सिद्धार्थ इस बारे में कहते हैं, ‘देश के सबसे बड़े सितारों में से एक शाहरुख खान के साथ जब एक नयनाभिराम एक्शन फिल्म बनाने की बात आती है तो जरूरत होती है एक ऐसी शानदार टीम की जिसका नजरिया बिल्कुल एक जैसा हो। ईश्वर का धन्यवाद है कि इस फिल्म के लिए हमें एक ऐसी शानदार और अव्वल नंबर टीम मिली जिसने फिल्म ‘पठान’ के दृश्यों को एक नया आकर्षण देने में कामयाबी हासिल की। टॉम क्रूज के साथ लगातार काम करते रहे केसी ओ नील को इस फिल्म में ला पाना मेरे लिए बहुत उत्साहित करने वाली बात रही।’

टॉम क्रूज के पसंदीदा स्टंट डायरेक्टर
एमी पुरस्कारों के लिए नामित हो चुके केसी ओ नील की गिनती हॉलीवुड के बेहतरीन स्टंट डायरेक्टर्स में होती है। टॉम क्रूज की फिल्मों में मौत को मात देने वाले दृश्यों की संरचना उन्हीं की देखरेख में होती रही है। ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज के अलावा वह टॉम की ‘जैक रीचर’ सीरीज में भी टॉम को खतरनाक स्टंट दृश्यों में पेश कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉप गन मैवेरिक’ में केसी ओ नील के काम की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है।

बड़े परदे का अब आएगा असली मजा
केसी के साथ काम करने के अनुभवों का जिक्र चलने पर सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, ‘उनका फिल्म ‘पठान’ में आना ही अनुभवों की पूरी किताब का हमारे साथ चले आना जैसा रहा। हॉलीवुड मे किए गए अपने काम को हिंदी सिनेमा में दोहराने के साथ साथ उन्होंने इस फिल्म के लिए आते ही ऐसे एक्शन दृश्यों की संरचना कर दी जिन्हे देखते समय दर्शकों को अपनी सीटें थामे रहनी पड़ सकती हैं। अभी इस बारे मे ज्यादा कुछ बताना ठीक नहीं होगा और मैं चाहता हूं कि जो मैं कहना चाह रहा हूं उसे लोग सीधे बड़े परदे पर 25 जनवरी को खुद देखें।‘’

‘वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में जीता अवार्ड
केसी ओ नील की हालिया रिलीज चर्चित फिल्मों में ‘वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ भी शामिल है जिसके लिए उन्हें टॉरस वर्ल्ड स्टंट अवॉर्ड से नवाजा गया। ये पुरस्कार इससे पहले वह पुरस्कार अपने करतबों के लिए फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका विंटर सोल्जर’ और ‘मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ के लिए भी जीत चुके हैं। ब्रांड एक्स एक्शन स्पेशलिस्ट्स के सदस्य होने के अलावा केसी ओ नील ऑस्कर पुरस्कार देने वाली मोशन पिक्चर्स अकादमी के भी सदस्य हैं। फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है।