नई दिल्ली। टी20 विश्वकप 2022 खत्म हुए हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट को याद कर रहे हैं। शनिवार को कोहली ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा “23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। इससे पहले किसी भी पारी में कभी भी इस तरह की ऊर्जा महसूस नहीं हुई। क्या शानदार शाम थी।”
याद हो कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की न भूलने वाली पारी खेली थी। इस पारी ने भारत को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतिम ओवर में एक असंभव जीत दिलाई थी। शनिवार को, कोहली ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक तस्वीर साझा की और उस पल को याद किया।
पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई थी भारत को जीत
पाकिस्तान के 160 रनों का पीछा करते हुए भारत 7वें ओवर में 31 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत मैच हार जाएगा, लेकिन कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई साझेदारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया था।
अंतिम ओवरों में कोहली ने शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के ओवरों में तेजी से रन बाए। मोहम्मद नवाज ने अंतिम ओवर किया। इस ओवर में नवाज ने एक नो-बॉल और एक वाइड फेंकी और आखिरी बॉल पर अश्विन ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी थी।
टी20 विश्वकप में बनाए थे सबसे ज्यादा रन
टी20 विश्वकप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय सुपरस्टार कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में 98.66 की शानदार औसत से 296 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी।