नई दिल्ली। राजस्थान रायल्स ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। रिलीज किए गए नौ खिलाड़ियों में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं, लेकिन RR ने युवा खिलाड़ी रियान पराग को रिलीज न कर रिटेन किया है। हालांकि पराग का प्रदर्शन पिछले कुछ आइपीएल सीजन में अच्छा नहीं रहा है। इसके बावजूद टीम ने उन पर भरोसा जाता है। अब वह धौनी की तारीफ करते हुए फिर रहे हैं।
दरअसल, आइपीएल में रियान पराग को नंबर 6 या 7 पर बैटिंग करने को मिला है। पराग ने 2022 में 17 पारियों में 183 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। आइपीएल 2020 में 12 परियों में 86 रन बनाएं। पराग के खराब प्रदर्शन पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। रियान पराग ने ट्रोल का जवाब दिया है।
धौनी को हासिल है महारत-रियान
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए रियान ने कहा कि यह साल थोड़ा बेहतर था, क्योंकि काफी अधिक मौके मिले, भले ही वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए हों। वह मानते हैं कि नीचे क्रम में बल्लेबाजी करना एक कला है, जिसमें एमएस धौनी को छोड़कर बहुत से लोगों को महारत हासिल नहीं है, लेकिन वह इस भूमिका के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि वह इसमें सफलता प्राप्त करेंगे।
मुझे खुद पर विश्वास है- पराग
रियान पराग ने कहा, “2020 मेरे करियर के हिसाब से अच्छा नहीं था। संगकारा और संजू सैमसन मुझ पर विश्वास करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि बाहर कोई कुछ भी बोले इसका फर्क नहीं पड़ना चाहिए। मैं अच्छा करता हूं और वही लोग मेरी प्रशंसा करेंगे। इसलिए यह वास्तव में मायने नहीं रखता। मैं जानता हूं कि मैं अपने बारे में क्या सोचता हूं और मैं उस पर कायम रहूंगा।”