नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा वनडे सीरीज अब आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है, जहां टीम इंडिया मेजबान बांग्लादेश के सामने बेहद कमजोर नजर आ रही है। तीसरे वनडे मैच में जब टीम केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी तो उसके सामने क्लीन स्वीप से बचने की बड़ी चुनौती होगी।
इंजरी से परेशान टीम इंडिया
सीरीज शुरू होने से पहले मोहम्मद शमी और अब कप्तान रोहित शर्मा सहित 3 और खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। तीसरे वनडे मैच में इन खिलाड़ियों के बिना टीम किस हद तक बांग्लादेश को रोक पाएगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि क्लीन स्वीप से बचने के लिए विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे सीनियर बल्लेबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी।
यदि आप भी भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस तीसरे और आखिरी मैच का गवाह बनना चाहते हैं तो आइए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।
कब होगा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर, शनिवार को होगा।
कहां होगा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में खेला जाएगा
कितने बजे शुरू होगा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच सुबह 11.30 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच का टॉस?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच का टॉस 11 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी टेन चैनल पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर अपडेट आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।