नईदिल्ली I भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों टीम इंडिया से दूर हैं. इंजरी के चलते वो मैदान पर ना तो खेल पा रहे हैं, ना विकेट ले पा रहे. बावजूद इसके वो मशहूर हो रखे हैं. उन्हें लेकर चर्चा गर्म है तो उसकी वजह है दुनिया भर का ध्यान खींचने वाली एक तस्वीर जो पाकिस्तान में दिखी है. पाकिस्तान से वायरल हुई इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह का छोटा रूप दिखा है. ऐसा लग रहा है जैसे उनका बचपन पाकिस्तान में नजर आया है.
अब सवाल है कि बुमराह का बचपन पाकिस्तान में दिखा कब? और कहां दिखा? तो इन दोनों ही सवालों का जवाब मुल्तान का वो स्टेडियम है, जो ताजा ताजा इंग्लैंड की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत का गवाह बना है. मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ही जसप्रीत बुमराह की शक्ल वाला एक बच्चा स्टेडियम में नजर आया.
पाकिस्तान में दिखा बुमराह का ‘छोटा रूप’
पाकिस्तान में दिखी इस बच्चे की तस्वीर को देख आपको ऐसा ही लगेगा जैसे बुमराह के बचपन की फोटो को देख रहे हैं. वो बच्चा पाकिस्तान टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचा था. बहरहाल, अभी तक वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर बुमराह की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
इंग्लैंड के हाथों मुल्तान में भी हारा पाकिस्तान
बता दें कि मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रन से हराया. इसी के साथ उसने 3 टेस्ट की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त के साथ कब्जा भी ठोक दिया. मुल्तान में मिली हार घर पर पाकिस्तान टीम की लगातार तीसरी टेस्ट हार है. इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद उसके कप्तान बाबर आजम आलोचनाओं में घिरे है. हर कोई अपने नजरिए से उन पर निशाना साधता दिख रहा है. उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में है.