नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के 39 वर्षीय बल्लेबाज फरहान बेहरदीन ने 18 साल के क्रिकेट करियर के बाद संन्यास ले लिया। बेहरदीन ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की। बेहरदीन ने भावुक पोस्ट में लिखा, “थोड़ा और अगली चुनौती के लिए।” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।
गौरतलब हो कि बेहरदीन आखिरी बार नवंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक T20I अंतराराष्ट्रीय मैच खेला था। इस महीने की शुरूआत तक घरेलू टूर्नामेंट में बोलैंड के लिए खेला। फरहान बेहरदीन ने अक्टूबर 2004 में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए की शुरुआता की थी। बेहरदीन मध्यक्रम के बल्लेबाज और मीडिय फास्ट बॉलर भी थे। बेहरदीन ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। गेंदबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पाए। बेहरदीन ने 59 वनडे और 38 टी20 मैच खेले।
शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट
उन्हें पहली बार 2011-12 में उन्होंने घरेलू वनडे सीरीज टूर्नामेंट में 45.66 और टी20 सीजन में 66.50 से रन बनाए थे। 2012 के सीएसए अवार्ड्स में उन्हें दक्षिण अफ्रीका का टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया, जिससे उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में मदद मिली।
बेहद मुश्किल रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
साल 2012 में जोहान्सबर्ग में भारत के खिलाफ बेहरदीन ने टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने अपना पहला T20 विश्व कप मैच साल के अंत में श्रीलंका में खेला था। उन्होंने जनवरी 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और दो टी20 और दो वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा रहे।
बेहरदीन ने 59 एकदिवसीय मैचों में 30.68 के औसत और 97.90 के स्ट्राइक रेट से 1074 रन बनाए और 38 टी20I में 32.37 के औसत और 128.21 के स्ट्राइक रेट से 518 रन बनाए। वह साउथ अफ्रीका के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते रहे। एक साल पहले वह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और वह 2018 ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में एडमोंटन रॉयल्स के लिए भी खेले चुके हैं।