नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक करण जौहर ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े बिजनेस को लेकर चर्चा की है। उन्होंने महंगे कलाकारों को लेकर कमेंट किया है। वहीं उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काला धन होने से भी इनकार किया है।
करण जौहर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई काला धन नहीं है
करण जौहर ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई काला धन नहीं है और ना ही कोई पैसा अवैध स्रोत से आया है। हालिया जारी किए गए प्रोमो में वे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में गंवा बैठे पैसों के बारे में भी बात करते हैं। इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का डेब्यू हुआ था। उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की भी सराहना की है।
‘तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ज्यादा आकर्षक है’
करण जौहर कहते है, ‘मेरी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन 2 लोगों से शुरू हुई थी और यह एक स्टार्टअप की तरह ही थी। यश चोपड़ा हमेशा कहा करते थे कि फिल्में फेल नहीं होती, फिल्मों का बजट फेल होता है। जैसा मैंने आपको बताया, स्टूडेंट ऑफ द ईयर के समय ऐसा ही हुआ था। मैंने मेरे पैसे गंवा दिये थे। मुझे हर रात को एक गोली खाकर सोना पड़ता था। मैं बहुत इमोशनल था। मेरा दिल हिंदी सिनेमा में बसता है लेकिन अगर आप मुझे पूछो तो बतौर व्यापारी मुझे लगता है तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ज्यादा आकर्षक है।’
करण जौहर ने कहा है, ‘दुर्भाग्य से मूवीज हीरो ज्यादा पैसा कमाते हैं’
जब करण जौहर से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है, तब उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से मूवीज हीरो ज्यादा पैसा कमाते हैं। यह कहने के लिए मेरी हत्या की जा सकती है लेकिन अगर आप ₹20 करोड़ लेते हैं और 5 करोड़ रुपये की भी पहले दिन ओपनिंग नहीं दिला पाते हैं, तो यह कैसे जायज है।’ यह पहली बार नहीं है, जब करण जौहर ने कलाकारों के ज्यादा पैसे मांगने पर फटकार लगाई है। 2018 में भी उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसा ही कहा था। करण जौहर की अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन है।