छत्तीसगढ़

योगी के मंत्री बोले- राहुल का प्रियंका को इस तरह किस करना भारतीय संस्कृति नहीं

नईदिल्ली I कभी कांग्रेस का झंडा उठाने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है. रायबरेली से ताल्लुक रखने वाले योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसी अंग्रेज को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह यहीं नहीं रूके. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी विवादित बयान दिया.

योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, ‘अंग्रेजों से लड़ाई हमारे पूर्वजों ने लड़ी, हम लंबी लड़ाई लड़कर अंग्रेजों से स्वतंत्र हुए अब क्या फिर अंग्रेजों को हमारे ऊपर शासन करने देंगे, अंग्रेज आए घूमे, अनेक पर्यटक आते हैं लेकिन घूम फिर कर चले जाते हैं, कोई आकर राजनीति नहीं करता, ये परिवार (गांधी परिवार) भी अंग्रेज है.

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, ‘राहुल गांधी भारतीय संस्कृति को क्या समझेंगे… कोई अपनी बहन को इस तरीके से सार्वजनिक तौर पर किस करता है… बेहद शर्मनाक… कौन सा भारतीय इस तरीके से किस करता है… भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, टीशर्ट पहन कर अरे जरा अपने पूर्वजों से वह सीख लेते.’

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आगे कहा कि, ‘हमारे पूर्वज सब धोती कुर्ता पहन कर यात्रा करते हैं लेकिन आप टीशर्ट पहन कर कर रहे हो, हमारी भारतीय संस्कृति को तो समझो.’ इसके साथ ही दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘जो राहुल गांधी रायबरेली और अमेठी नहीं बचा पाए वो भारत क्या जोड़ेंगे, बीजेपी को भारत जोड़ो यात्रा से चिंता करने की जरुरत नहीं है.’

योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, ‘राहुल गांधी और उनका गांधी परिवार आज भी अंग्रेज है, जो अंग्रेजी सभ्यता का पालन करते हैं और दुनिया के सामने भारत को शर्मसार करते हैं.’ आरएसएस को कौरव कहने पर दिनेश प्रताप सिंह कहा कि जिन्हें संत और पुजारी में फर्क नहीं पता, वह गौरव की क्या बात करेगा.