छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : वैगन रिपेयर शॉप में करीब 2 करोड़ का गबन, 5 हिरासत में, विजिलेंस टीम ने दिए सबूत

रायपुर। रेलवे में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। रायपुर स्थित वैगन रिपेयर शॉप (WRS) में 1 करोड़ 80 लाख रुपयों का गबन होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि WRS में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित पालीवाल को इंटरनेंट बैंकिंग के जरिये आफिस के पैसों को आपरेट करने की अनुमति थी। चीफ वर्कशाप मैनेजर सुभाष चंद्र चौधरी ने पुलिस में दर्ज गबन की शिकायत कराई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों रोहित पालीवाल समेत 5 रेलवे कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार गबन की एफआइआर खमतराई थाना में दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों के खाते में पैसे डाले गए थे और उन्हें कुछ परसेंटेज देने की बात कही गई थी, मामला सामने आने के बाद पूरा राजफाश हुआ है।

जानकारी के अनुसार चार एसबीआई खाते में 1 करोड़ 80 लाख डाले गए हैं। इस खाते में अवार्ड सर्विस स्टांप, इप्रेस मनी और डीजल मद का पैसा आता है। यह खाता वैगेन रिपयेर शॉप के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक का है। WRS का जो एसबीआई का अकाउंट है, उसे कैश इंट्रेस्ट मनी के रूप में उपयोग किया जाता है। रेलवे की विजलेंस टीम ने पुलिस को कई सबूत पेश किए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। इधर रेलवे के खाते में महज चार हजार रुपये बचे होने की बात सामने आई है। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि 12 अप्रैल 2022 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच आरोपी रोहित पालीवाल ने शासकीय राशि को करीब 10 ऐसे खातों में ट्रांसफर कर दिये जो रेलवे कर्मचारी तो दूर रेलवे के वेंडर तक नहीं हैं।

बता दें WRS में बड़े खुलासे के बाद रेलवे विजिलेंस की टीम भी बिलासपुर से रायपुर पहुंची और पूरे दिन वैगन रिपेयर शाप में मौजूद रहें और अपने स्तर पर जांच करते रहें। जिन 10 लोगों के अकाउंट में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं उसमें अश्विनी सिन्हा, दीपक कुमार, रिया जायसवाल, मुकेश कुमार, विवेक जायसवाल, पिंकी बघेल, प्रीति देवांगन, संजू देवांगन, राजकुमारी जगत, फरहान शामिल हैं। अब तक की जांच में ये 10 लोग ऐसे हैं जो रेलवे के वेंडर नहीं हैं। लेकिन इनके अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर हुए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद घोटाले की राशि और आरोपितों की संख्या बढ़ सकती है।