नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने इस मुकाबले को 67 रन से अपने नाम किया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। पहले मैच में जहां, रोहित, शुभमन गिल और कोहली ने शानदार बैटिंग की। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी भी देखने को मिली। मोहम्मद कैफ ने रोहित की कप्तानी की सराहना की है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है। टीम सेलेक्शन को लेकर उन्होंने शर्मा को महान कप्तान कहा है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पहले वनडे में सूर्या की जगह श्रेयस को खिलाने पर कैफ ने कहा, “सूर्या की जगह श्रेयस के चयन में, रोहित शर्मा ने तत्काल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी को नहीं चुना, बल्कि उसके पूर्व प्रदर्शनों के देखते हुए श्रेयस को मौका दिया। यह एक महान कप्तान की निशानी है।”
गौतम गंभीर ने की रोहित की कप्तानी की तारीफ
वहीं, भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी रोहित की कप्तानी की तारीफ की। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने कहा, “रोहित ने मैच के दौरान बेहतरीन कप्तानी की। उन्होंने चतुराई से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। जिसका परिणाम रहा कि भारत मैच जीत पाया।”
पहले वनडे में खेली दमदार पारी
गौरतलब हो कि रोहित ने पहले वनडे मैच में 83 रन की पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा ने एक ओपनर के तौर अपने 7500 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा से पहले हाशिम अमला, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुल और क्रिस गेल यह कमाल कर चुके हैं।