नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि केएल राहुल को राष्ट्रीय टीम के कोचों के साथ अपनी तकनीकी खामियों पर निरंतर काम करते रहना चाहिए। 57 साल के अजहर इस बात से निराश हैं कि केएल राहुल जैसा प्रतिभाशाली बल्लेबाज अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रहा है।
अजहरुद्दीन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से केएल राहुल के मामले में निरंतरता बड़ी दिक्कत है। मगर मेरा मानना है कि वहां कोचों को उनकी कमियों पर काम करने की जरुरत है। मेरे विचार में वो अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके खेल में निरंतरता की कमी है।’ राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद दमदार प्रदर्शन नहीं किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में वो 39 रन बनाकर आउट हुए।
अजहर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से राहुल कई तरह से आउट हुए हैं। पहले तो वो खराब गेंदों पर अपना विकेट खो रहे थे। फिर शॉट चयन ने उनकी मुसीबतें खड़ी कर दीं।’ अजहरुद्दीन का मानना है कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को समय निकालकर घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया और अजहर का मानना है इस साल विश्व कप में ये दोनों भारत के प्रमुख खिलाड़ी होंगे।
अजहरुद्दीन ने कहा, ‘रोहित-विराट दोनों शानदार और क्लास खिलाड़ी हैं। इन्होंने पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है। इनके रिकॉर्ड्स सब बताते हैं। मेरा मानना है कि इस साल विश्व कप में रोहित और विराट शानदार प्रदर्शन करेंगे। वनडे प्रारूप में दोनों ने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है।’
अजहरुद्दीन ने हार्दिक पांड्या को टी20 प्रारूप का कप्तान बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या लीडर के रूप में अच्छे लगे और ऐसा लगता है कि वो टीम को साथ लेकर चलना जानते हैं। मगर उन्हें अपनी पीठ को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है, जिसके कारण वो लंबे समय तक बाहर रहे हैं। भारत को हार्दिक की जरुरत होगी और हम उनकी चोट को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहते। हार्दिक के पास युवा टीम है और यही आगे बढ़ने का मंत्र है।’