नईदिल्ली I जब से Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान हाथों में ली है तभी से कंपनी के हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले साल मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए इस बात की खबरें सामने आ रही थीं कि कंपनी को नुकसान हो रहा है जिस वजह से एलन मस्क ने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बाद ऐसी खबरें भी सामने आई कि कंपनी ने किराया तक नहीं चुकाया है जिस वजह से ट्विटर पर मुकदमा तक दर्ज हो गया है और अब तो आलम यह है कि कंपनी ने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस की सैकड़ों चीजों को ऑनलाइन नीलामी के लिए रख दिया है.
Twitter Bird Logo: बिक जाएंगी ये चीजें
हाल ही में सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि कंपनी अपने सबसे पॉपुलर बर्ड लोगो को भी नीलामी के लिए ऑनलाइन डाल दिया है, इसकी कीमत 11 हजार डॉलर (लगभग 8 लाख 99 हजार 85 रुपये) तय की गई है. बता दें कि इस Bird Logo के लिए बोली लगाने के लिए केवल 24 घंटे का ही समय दिया गया है.
इसके अलावा @ सिंबल वाला एक प्लांटर जिसकी ऊंचाई 6 फुट है, इसे भी कंपनी ने निलामी में लगाया है और इसकी कीमत 4300 डॉलर (लगभग 3 लाख 51 हजार 460 रुपये) तय की गई है. पिछले साल एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर में Twitter को खरीदा था जिसके बाद से कंपनी की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है.
कंपनी ऑफिस फर्नीचर ही नहीं, किचन अप्लायंसेज जैसे कि हाई-एंड La Marzocco espresso machinesऔर आइस डिस्पेंसर के साथ फिजी ड्रिंक फाउंटेन की भी बेच चुकी है. अब तो ऐसा प्रतीत होने लगा है कि ऑफिस में पड़ा कोई भी सामान कंपनी के लिए छोटा नहीं है. Twitter ने प्रिटिंग डिवाइस और यहां तक की छोटे ड्रावर को भी निलामी के लिए डाल दिया है और इनकी कीमत 60 डॉलर (लगभग 4 हजार 904 रुपये) तय की गई है.
अधिग्रहण के बाद से अब तक कर चुके हैं इतने लोगों की छंटनी
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर 2022 में ट्विटर की कमान हाथों में लेने के बाद से अब तक Elon Musk ट्विटर से लगभग 7,500 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. यही नहीं, कंपनी कर्मचारियों को मिलने वाले बेनिफिट्स जैसे कि फ्री खाने की भी सुविधा को बंद कर चुकी है.
याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि एडवरटाइजर्स के पीछे हटने की वजह से रेवेन्यू में काफी गिरावट आई है. यही नहीं, एलन मस्क ने तो यहां तक संकेत दे दिए थे कि कंपनी दिवालिया भी हो सकती है.