छत्तीसगढ़

मुसीबत में एलन मस्क: Twitter ऑफिस रेंट के लिए नहीं हैं पैसे, कुर्सी से लेकर कॉफी मशीन तक की हो रही नीलामी

नईदिल्ली I एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा था तो वे उस वक्त दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे और अब महज कुछ ही महीनों में एलन मस्क अमीरी के मामले में दो नंबर पर आ गए हैं। एलन मस्क ने जब से ट्विटर का सौदा किया है तब से मुसीबत में ही हैं। बोलचाल की भाषा में कहें तो ट्विटर के सौदा एलन मस्क के लिए पनौती साबित हो रहा है, वहीं बिजनेस की भाषा में कहें तो शायद एलन मस्क को भी ट्विटर को खरीदकर पछतावा हो रहा होगा। ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने खर्च निकालने के लिए कंपनी के आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। उसके बाद भी खर्च नहीं निकल रहा है।

अब एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस का रेंट भी नहीं चुका पा रहे हैं। ऑफिस रेंट देने के लिए एलन मस्क ने ऑफिस की चीजों को नीलामी शुरू कर दी है। एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस की उन हर चीजों को बेच रहे हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई हो सकती है। आइए एक नजर डालते हैं उन चीजों पर जिन्हें एलन मस्क बेच रहे हैं।

ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को वाले मुख्यालय से कॉरपोरेट संपत्तियों की नीलामी हो रही है। नीलाम हो रही संपत्तियों में ट्विटर का लोगो भी है। ट्विटर लोगो की नीलामी 1,00,000 डॉलर यानी करीब 81,25,000 रुपये में हुई है। नीलामी के लिए ट्विटर की कुछ यादगार चीजें, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर से लेकर रसोई तक की 600 से अधिक वस्तुओं को रखा गया है। धीरे-धीरे सबकी नीलामी हो रही है। इस नीलामी में लग्जरी सोफा, लाउंज कुर्सी और लंबे कॉन्फ्रेंस टेबल को भी रखा गया है।

नीलामी में 631 लॉट में ट्विटर के बर्ड लोगो के आकार का एक नीला इलेक्ट्रिक लाइट डिस्प्ले शामिल है, जिसकी बोली 17,000 डॉलर यानी करीब 13,81,785 रुपये में लगाई गई है। पांच एस्प्रेसो मशीनों की भी नीलामी हुई है जिसे इतालवी कंपनी ला मार्जोको द्वारा बनाया गया था। एक मशीन की नीलामी 11,000 डॉलर यानी 8,94,096 रुपये की बोली लगाई है।

इस ऑनलाइन नीलामी में 20,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स की मूल कंपनी हेरिटेज ग्लोबल ने इस नीलामी का संचालन किया है। इसके मुख्य कार्यकारी रॉस डव ने कहा कि 20,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन बोली लगाने के लिए पंजीकरण कराया था। उनके मुताबिक 90 वर्षों में उनकी कंपनी द्वारा आयोजित यह सबसे बड़ी नीलामी है।