नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऐतिहासिक दोहरा शतक जमाया। गिल ने केवल 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए। शुभमन गिल की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
बहरहाल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के दौरान एक अटपटी घटना देखने को मिली। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि शुभमन गिल बाउंड्री की तरफ आ रहे हैं और तब कुछ फैंस ने सारा…सारा…. के नारे लगाए। गिल ने इस पर कोई बखेड़ा खड़ा नहीं किया और फैंस की तरफ हाथ हिलाकर अपनी फील्डिंग पर गौर करने लगे।
बता दें कि शुभमन गिल का नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान दोनों से जुड़ चुका है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई कि गिल के साथ वाकई रिलेशनशिप में हैं या नहीं। बहरहाल, गिल ने दोहरा शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वो वनडे इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के पांचवें और विश्व के आठवें बल्लेबाज बने। गिल वनडे इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने।
गिल के दोहरे शतक की मदद से भारत ने बुधवार को निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हुई। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।