नईदिल्ली I भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन चल रहा है. बृजभूषण और कई अन्य कोच पर महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण और अपनी मनमानी करने का आरोप लगा है. इसको लेकर पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. इस बीच बृजभूषण शरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस वीडियो के कारण सियासी गलियारे में भी हलचल मच गई है. वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह एक खिलाड़ी को तमाचा मारते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को फेमस वकील प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए प्रशांत भूषण ने लिखा कि बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वहीं, बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने सवाल पूछने के लिए मंच पर एक पहलवान को थप्पड़ मार दिया. तेजस्वी सूर्या और अन्य बीजेपी सांसद भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. बीजेपी को लोगों को चुनने की आदत है!
क्या कहा बृजभूषण शरण सिंह ने?
अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन के बाद कहा था कि अगर आरोप साबित होते हैं तो वो फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं. हालांकि, बता दिया जाए कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब उन पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी कुश्ती के एक कार्यक्रम में वो अपना आपा खो बैठे थे और स्टेज पर ही उन्होंने एक युवा पहलवान को सबके सामने थप्पड़ ज़ड़ दिया था.
कब की है ये घटना?
ये घटना दिसंबर 2021 की है जब रांची के खेल गांव में शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जहां पर बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद थे. यूपी का रहने वाला एक युवा पहलवान इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहता था. इस प्रतियोगिता के पहले दिन जब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह स्टेज पर मौजूद थे तो ये खिलाड़ी स्टेज पर चढ़ गया और उनसे रिंग में उतरने की मांग करने लगा. पहलवान ने जब बार-बार अपनी बात कहनी चाही तो बीजेपी सांसद अपना आपा खो बैठे और स्टेज पर ही पहलवान को दनादन थप्पड़ जड़ दिया.
कुश्ती संघ के दूसरे सदस्यों ने जब ये देखा तो वो तुरंत उस खिलाड़ी को स्टेज से दूर ले गए और बृजभूषण शरण सिंह को शांत करके बिठाया. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. इस बार मामला कुछ अलग हो चला है.