सरगुजा I सरगुजा जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दल से बिछड़े हाथी ने शहर से लगे बधियाचुआ में फिर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। बधियाचुआ जंगल में दल से बिछड़े हुए हाथी की तबियत खराब होने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
हाथी को दस्त हो रहा था, जिसे दवाई देने के लिए बीती रात डॉक्टर और वन विभाग के कर्मचारियों सहित सुरक्षा श्रमिक भीम हाथी को दवाई देने जंगल पहुंचे थे। इसी दौरान हाथी सामने आ गया। हाथी को सामने देखकर डॉक्टर और वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरक्षा श्रमिक हाथी से बच नहीं पाया। हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में वन विभाग के कर्मचारी सिक्योरिटी स्टाफ भीम को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।