छत्तीसगढ़

Google layoffs: गूगल इंजीनियर का दर्द, कहा- मां की मौत के बाद छुट्टी पर गया था, आया तो नौकरी से निकाला

नईदिल्ली I भारत सहित वैश्विक स्तर पर जनवरी का माह रोजगार के मामले में बुरा साबित हो रहा है। हर दिन टेक कंपनियों में से औसतन 3,000 लोगों की नौकरी जा रही है। वैश्विक आर्थिक संकट और मंदी की चिंताओं के बीच छंटनी की रफ्तार और तेज होने की आशंका है। हाल ही में टेक दिग्गज गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने 12,000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। इस फैसले के बाद कई लोग अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गुरुवार को लिंकडिन पर अपना दर्द जाहिर किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए ‘निचले स्तर पर होने पर मारे जाने’ की तरह है। वह चार दिन पहले ही अपनी मां की मौत के कारण लंबी छुट्टी के बाद जॉब पर वापस आए थे। दरअसल उनकी मां की दिसंबर में कैंसर के चलते मौत हो गई थी। जिसकी वजह से वह पहले ही दुखी थे और अब नौकरी भी चली गई।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर टोमी यॉर्क ने करियर नेटवर्किंग वेबसाइट लिंकडिन पर लिखा कि, ‘मुझे गूगल ने पिछले हफ्ते नौकरी से निकाल दिया। मुझे यह अपने जॉब पर वापस आने के चौथे दिन यह पता चला। इससे पहले मेरी मां की कैंसर के चलते मौत हो गई थी, जिसके लिए लंबे शोक अवकाश पर गया हुआ था।’

उन्होंने आगे लिखा कि मैं थक गया हूं और निराश हूं। मैंने निश्चित रूप से बदतर कहानियां सुनी हैं, जिनमें एक्सपेक्टेड पैरेंट्स की छंटनी और डिजेबिलिटी अवकाश पर गूगल कर्मचारी शामिल हैं। लेकिन यह अभी भी चेहरे पर एक थप्पड़ की तरह महसूस होता है, जैसे कि जब आप नीचे होते हैं तो मारा जाता है।

 

यॉर्क के लिंकडिन प्रोफाइल पर लिखा कि वह 2021 में गूगल में शामिल हुए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह स्पष्ट नहीं है कि छंटनी कैसे निर्धारित की गई है। उन्होंने अपनी परिस्थितियों में एक कारण की तलाश करने की कोशिश की क्योंकि उनकी मां को उनके गूगल में शामिल होने के तुरंत बाद कैंसर का पता चला था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पिछले साल ही मुझे नौकरी से निकाले जाने की दिशा में काम शुरू हो गया हो। क्योंकि मैंने दिसंबर, 2021 में गूगल में शुरुआत की थी और मेरी मां को अगले फरवरी में चौथे स्तर के अग्नाशय के कैंसर का पता चला था, उस समय तक गूगल में मेरा औपचारिक ओरिएंटेशन समाप्त हो गया था और मुझे प्रोजेक्ट का काम दिया गया था।

हालांकि, उन्होंने यह व्यक्त किया कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है। रोमांचक कंपनियों में काम करने के लिए और अधिक अवसर मिलेंगे, लेकिन माता-पिता की मृत्यु केवल एक बार होती है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपनी मां के साथ समय और ऊर्जा खर्च की और किसी ऐसे कंपनी के लिए अब काम नहीं कर रहा हूं, जो शुक्रवार की एक सर्द सुबह में यह तय करते हैं कि मेरा बैज अब और काम नहीं करेगा।

गूगल ने 12000 कर्मचारियों को बाहर करने का किया है एलान
गूगल ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि वह 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है। दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनी में छंटनी की इस खबर से बाजार भौंचक है।अल्फाबेट में छंटनी की यह खबर आर्थिक अनिश्चितता के एक ऐसे दौर में सामने आईं हैं जब गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी सॉफ्टवेयर कंपनियां जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहीं हैं।

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने नोट में कहा कि मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे उत्पादों और सेवाओं की महत्ता और एआई क्षेत्र में हमारे शुरुआती निवेश के लिए हमारे सामने मौजूद विशाल अवसरों के बारे में आश्वस्त हूं। अपने मेमो में पिचाई ने कहा कि मेरे पास आपके के लिए एक बुरी खबर है। हमने अपने वर्कफोर्स में करीब 12000 की कटौती करने का फैसला किया है। अमेरिका में लोग इस फैसले से प्रभावित हो रहे हैं उन्हें एक अलग मेल भेज दिया गया है। दूसरे देशों में यह प्रक्रिया विभिन्न देशों के कानूनों और प्रावधानों के अनुसार अभी जारी रहेगी।