नई दिल्ली। कप्तान शैफाली वर्मा भारत के आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर सकीं। भारत ने रविवार को पोचेफ्स्ट्रूम में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी और अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
शैफाली वर्मा जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आईं तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सकीं। आंसू लगातार उनकी आंखों से निकल रहे थे और वो मुस्कुराते हुए इन्हें छिपा नहीं सकीं। प्रेजेंटेशन होस्ट कर रहे एंकर ने शैफाली को समय दिया और भारतीय कप्तान ने खुशी के आंसू बहाए। शैफाली वर्मा का यह वीडियो वायरल हो गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में इस ट्रॉफी का महत्व बहुत ज्यादा है। भारत ने महिला क्रिकेट में पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीती। इससे पहले सीनियर महिला टीम ने कई मौकों पर विश्व कप फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताब जीतने से चूक गईं थीं। शैफाली वर्मा ने पहली बार अंडर-19 महिला टीम की कप्तानी की और टीम को विजेता बनाया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को इतिहास रचने पर शुभकामनाएं दी और टीम व सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की। जय शाह ने ट्वीट किया, ‘भारत में महिला क्रिकेट ऊपर चढ़ रहा है और विश्व कप खिताब ने महिला क्रिकेट का स्तर बहुत ऊंचा कर दिया है। मैं पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करके खुश हूं। यह निश्चित ही शानदार साल है।’
जय शाह ने साथ ही कहा कि शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आमंत्रित किया जाएगा। शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं शैफाली वर्मा और उनकी विजेता टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित ही जश्न की हकदार है।’