नागपुर । नागपुर टेस्ट में रैंक टर्नर पिच बनाने का दांव कहीं उलटा न पड़ जाए, इसलिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मंगलवार को स्पिनरों के गेंदबाजी पर जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम ने नौ स्पिनरों के साथ अभ्यास किया।
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पांच दिनों के मैच के लिए अपनी ऊर्जा बचाते दिखे तो वही ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग और जयंत यादव के साथ-साथ लेग स्पिनर राहुल चाहर और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और सौरभ कुमार ने भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराया।
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अभ्यास सत्र में गिल के साथ काफी समय बिताया। कोच ने इस दौरान इस युवा खिलाड़ी को स्वीप शाट के दौरान गेंद को नीचे रखने के तरीके बताए। गिल को इसके बाद क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप की देखरेख में फारवर्ड शार्ट लेग पर कैच का अभ्यास करते हुए देखा गया।
भारत की अंतिम एकादश को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन गिल की शानदार लय को देखते हुए उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है।