छत्तीसगढ़

IND vs AUS: नागपुर में टीम इंडिया के लिए सहवाग ने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें किस नंबर पर हैं कोहली

नईदिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में गुरुवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हो चुकी हैं. भारत का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती होगी. अगर नागपुर में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो वीरेंद्र सहवाग पहले स्थान पर आते हैं.

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम दर्ज है. उन्होंने 4 मैचों में 357 रन बनाए हैं. इस मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 3 मैचों में 354 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 4 मैचों में 339 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 9वें स्थान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 127 रन बनाए हैं. यहां कोहली दो शतक जड़ चुके हैं. जबकि रोहित ने एक शतक लगाया है. 

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें कोहली पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 2014-15 में 692 रन बनाए थे. इस मामले में द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2003-04 में 619 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 में 521 रन बनाए थे. जबकि लक्ष्मण दो बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 2000-01 में 503 रन और 2003-04 में 494 रन बनाए थे.

गौरतलब है कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उसने 2008 में ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों से हराया था. इसके बाद 2010 में यहां उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसी साल टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पारी और 198 रनों से हराकर इतिहास रच दिया था. टीम इंडिया ने यहां 2017 में श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हराया था.