छत्तीसगढ़

भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्किये-सीरिया को भेजा राहत सामग्री का 7वां जत्था, अब तक 25,000 से ज्यादा की मौत

नई दिल्ली। तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में भारत ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया को हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

भूकंप प्रभावित देश को फिर भेजी गईं राहत सामग्रियां

इसी कड़ी में भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से राहत सामग्री का 7वां जत्था तुर्किये और सीरिया के लिए रवाना किया। भारत ने तुर्किये और सीरिया को राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन और महत्वपूर्ण दवाईयां, उपकरण समेत कई वस्तुएं भेजी हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि शनिवार की शाम को एक और भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान से तुर्किये और सीरिया को भूकंप प्रभावित राहत सामग्री और उपकरण भेजे गए। विमान दमिश्क के लिए रवाना हुआ। ऐसे में राहत सामग्री और उपकरण को दमिश्क में उतारने के बाद विमान अदाना के लिए उड़ान भरेगा।

35 टन राहत सामग्री के साथ विमान ने भरी उड़ान

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सी-17 विमान 35 टन राहत सामग्री के साथ यहां से रवाना हुआ। जिसमें से सीरिया के लिए 23 टन और तुर्किये के लिए 12 टन राहत सामग्री भेजी गई है।

भूकंप प्रभावित देशों को भेजी गईं ये जरूरी सामग्री

भूकंप प्रभावित सीरिया को स्लीपिंग मैट, जेनसेट, सोलर लैंप, तिरपाल, कंबल, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं के साथ कई जरूरी राहत सामग्री भेजी गईं, जबकि तुर्किये के लिए भेजी जाने वाली सामग्री में सेना के फील्ड अस्पताल और एनडीआरएफ के लिए टीम की आपूर्ति, ईसीजी, मॉनिटर, एनेस्थीसिया मशीन, सिरिंज पंप, ग्लूकोमीटर समेत इत्यादि चिकित्सा उपकरण भेजे गए।