छत्तीसगढ़

दिल्ली टेस्ट में इतिहास रचेंगे चेतेश्वर पुजारा , धोनी को पीछे छोड़ हासिल करेंगे ये खास मुकाम

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए 17 फरवरी को दिल्ली में खेले जाने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट मैच काफी खास होने वाला है। पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा, जिसमें वह एक यादगार पारी जरूर खेलना चाहेंगे।

इसके साथ इस टेस्ट मैच में पुजारा मैदान पर कदम रखते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। पुजारा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पुजारा की इस खास उपलब्धि को विस्तार से।

दरअसल, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट में कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे।

इस मैच में वह मैदान पर उतरते ही भारत के लिए 13वें खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने टेस्ट में 100 मैच खेले है। इसके साथ ही वह इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में वह पीछे छोड़ देंगे, बता दें कि धोनी ने टेस्ट में कुल 90 मैच खेले है, ऐसे में पुजारा धोनी से इस मामले में आगे निकल जाएंगे।

भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने खेले है 100 टेस्ट मैच

1. सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट

2. राहुल द्रविड़-163 टेस्ट

3. वीवीएस लक्ष्मण-134 टेस्ट

4. अनिल कुंबले- 132 टेस्ट

5. कपिल देव-131 टेस्ट

6. सुनील गावस्कर-125 टेस्ट

7. दिलीप वेंगसकर-116 टेस्ट

8. सौरव गांगुली-113 टेस्ट

9. विराट कोहली- 105 टेस्ट

10. इशांत शर्मा- 105 टेस्ट

11. हरभजन सिंह-105 टेस्ट

12. वीरेंद्र सहवाग-103 टेस्ट