छत्तीसगढ़

PSL 2023: Babar Azam से नाराज होकर मोहम्मद आमिर ने गुस्‍से में फेंकी गेंद, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान सुपर लीग 2023 में मंगलवार को बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पेशावर जल्‍मी ने रोमांचक मैच में कराची किंग्‍स को 2 रन से शिकस्‍त दी। पिछले साल कराची किंग्‍स का साथ छोड़ने वाले बाबर आजम पहली बार अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैच खेल रहे थे।

बाबर आजम ने 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। वहीं टॉम कोहलर कैडमोर ने केवल 50 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली। पेशावर जल्‍मी ने इन बल्‍लेबाजों की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 199/5 का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में किंग्‍स की टीम 2 रन से पीछे रह गई। किंग्‍स के लिए कप्‍तान इमाद वसीम (80*) और शोएब मलिक (52) ने उम्‍दा पारियां खेली।

बता दें कि वसीम ने टॉस जीतकर पेशावर को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। मोहम्‍मद हैरिस ने आमिर की गेंद पर शानदार चौका जमाकर पारी की शुरुआत की। बाबर आजम ने भी आमिर के खिलाफ पहले ओवर में दमदार कवर ड्राइव लगाई। आमिर-बाबर का छठे ओवर में फिर आमना-सामना हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बल्‍लेबाज के पैड लाइन पर गेंद डाली, जिस पर बाबर आजम ने आसान फ्लिक खेलकर बाउंड्री हासिल की। इससे आमिर गुस्‍से से भर गए।

अगली ही गेंद पर बाबर आजम ने डिफेंस किया, जिस पर आमिर अपना गुस्‍सा नहीं दबा सके और बल्‍लेबाज की दिशा में थ्रो फेंक दिया। आमिर ने बाबर आजम को निशाना साधकर थ्रो नहीं किया क्‍योंकि गेंद विकेटकीपर ने पकड़ी। मगर यहां आमिर का गुस्‍सा स्‍पष्‍ट रूप से नजर आया।

बहरहाल, आमिर के लिए मुकाबला अच्‍छा नहीं रहा और उन्‍होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 42 रन खर्च किए। पेशावर के लिए जेम्‍स नीशम ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए और वो सबसे सफल गेंदबाज रहे।