छत्तीसगढ़

IND vs AUS: 100वें टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच सकते हैं चेतेश्वर पुजारा, निशाने पर सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड

नईदिल्ली I भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट करियर में 100वां मैच खेलने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में पुजारा पर सबकी नजर होगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पास इतिहास रचने का मौका है। पुजारा अगर अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वह कई रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लेंगे, साथ ही 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

अब तक भारत के किसी भी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे ज्यादा टेस्ट सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (105), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) ने खेले हैं। पुजारा 99 टेस्ट के साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर हैं। अजहर ने अपने करियर में 99 टेस्ट खेले थे।

100वें टेस्ट में 10 बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक
100वें टेस्ट में शतक की बात करें तो दुनिया भर में 10 बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह किसी भी देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने 2006 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 120 और 143 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था।

अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजरन टीमविपक्षी टीममैदानसाल
कॉलिन कॉड्रे104 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलियाबर्मिंघम1968
जावेद मियांदाद145 पाकिस्तानभारतलाहौर1989
गॉर्डन ग्रीनिज149 वेस्टइंडीजइंग्लैंडसेंट जॉन्स1990
एलेक स्टेवर्ट105 इंग्लैंडवेस्टइंडीजमैनचेस्टर2000
इंजमाम उल हक184 पाकिस्तानभारतबेंगलुरू2005
रिकी पोंटिंग120 ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकासिडनी2006
रिकी पोंटिंग143* ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकासिडनी2006
ग्रीम स्मिथ131 दक्षिण अफ्रीकाइंग्लैंडद ओवल2012
हासिम अमला134 दक्षिण अफ्रीकाश्रीलंकाजोहानिसबर्ग2017
जो रूट218 इंग्लैंडभारतचेन्नई2021
डेविड वॉर्नर200 ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकामेलबर्न

द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं पुजारा
पुजारा के पास इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन पूरे करने का मौका होगा। उन्होंने फिलहाल कंगारू टीम के खिलाफ 21 मैचों की 38 पारियों में 1900 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा अगर दिल्ली टेस्ट में 100 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दो हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा अगर उनके बल्ले से मैच में कुल 244 रन बना लेते हैं तो द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचरनउच्चतम रनऔसतशतकअर्धशतक
सचिन तेंदुलकर393630241*55.001116
रिकी पोंटिंग29255525754.36812
वीवीएस लक्ष्मण29243428149.67612
राहुल द्रविड़32214323339.68213
माइकल क्लार्क222049329*53.9276
चेतेश्वर पुजारा21190020452.77510
मैथ्यू हेडन18188820359.0068
स्टीव स्मिथ15180419272.1685
वीरेंद्र सहवाग22173819541.3839
विराट कोहली21169416947.0575

दिल्ली में तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। उन्होंने इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ एक टेस्ट में 259 रन बनाए थे। वहीं, सचिन ने तीन मुकाबलों में 158 रन बनाए थे। पुजारा उनसे सिर्फ 24 रन पीछे हैं। घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सचिन ने 19 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1821 रन बनाए हैं। लक्ष्मण के 14 टेस्ट में 1198 और द्रविड़ के 17 टेस्ट में 1000 रन हैं। पुजारा ने 10 मुकाबलों में 907 रन बनाए हैं।