महासमुन्द : महासमुन्द जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध कबाड़ एवं समस्त प्रकार की अवैध तस्करी की रोकथाम कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे से चोरी हुये विभिन्न प्रकार के लोहे के समान कुछ ट्रकों से परिवहन कर रहे है जो महासमुन्द से होकर दीगर प्रांत जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं समस्त थाना/चौकियों प्रभारियों को नाकाबंदी व वाहन चेकिंग कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एनएच 353 ग्राम तेलीबांधा खल्लारी चंद्राकर ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति लोहे के कबाड़ समान को थाना खल्लारी क्षेत्र में लोहे की चोरी के माल को खरीदी बिक्री वास्ते ग्राहक तलाश कर रहा है टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल मौका पहुचकर 01 व्यक्ति जो पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मोहम्मद मेराज अहमद पिता समी उल्ला रहमान उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 डबरी पारा धरसीवा थाना धरसीवा जिला रायपुर का बताया निवासी होना बताया।
आरोपी मोहम्मद अख्तर, पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 वर्ष निवासी घरौरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के कब्जे से ट्रक जिसमे चोरी का रेलवे की पटरी, रेलवे का डिब्बा, जाइंटर, हुक, तथा रेलवे का चक्का, जब्त किया गया। चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया। दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कुछ दूरी पर एक ट्रक खडा हुआ मिला। चालक पुलिस स्टाप को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे भारी मात्रा में रेलवे का सामान बरामद किया गया। तीनों मामलों में कुल एक करोड़ रुपये का सामान बरामद किया गया।