नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई (CBI) आज पूछताछ करेगी। दिल्ली आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम रविवार को सीबीआई मुख्यालए जाएंगे। बता दें कि 19 फरवरी (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करने को लेकर दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए 26 फरवरी की तारीख दी थी।
सिसोदिया को सीबीआई कर सकती है गिरफ्तार- सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आशंका जताई है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआइ आज गिरफ्तार कर सकती है। मुंबई में शुक्रवार शाम एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उनके सूत्रों से पता चला है कि यह पूरा ताना-बाना सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुना गया है।
सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है जहां सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आम आदमी पार्टी (AAP) में सिसोदिया के योगदान के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया का पार्टी के लिए बहुत बड़ा योगदान है।
‘सिसोदिया को किया जा रहा परेशान’
उन्होंने कहा कि उन्होंने आप बनाने से पहले जब आय कर विभाग में रहते हुए परिवर्तन एनजीओ का गठन किया था, उसमें पहले समस्य मनीष सिसोदिया जुड़े थे। तभी से वह उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि जिन मनीष सिसोदिया ने गरीब से गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का अभियान चलाया हुआ है, उन सिसोदिया को किस तरह परेशान किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए रविवार को सीबीआई मुख्यालय जाएंगे। सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसमें वह पूरी तरह से सहयोग करेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर आप विधायक आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया शुरू से ही सीबीआइ की जांच में पूरी तरह से सहयोग करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर केस होना और उनको पूछताछ के लिए बुलाया जाना, कोई नई बात नहीं है। हम कई बार बता चुके हैं कि पिछले 8-10 सालों से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 150-200 केस चल रहे हैं, लेकिन आज तक भाजपा एक भी केस में एक रुपये के भ्रष्टाचार का भी प्रमाण नहीं दे पाई है।
भाजपा इसलिए अभी तक कोई प्रमाण नहीं दे पाई है, क्योंकि हम कट्टर ईमानदार पार्टी हैं और ना ही आगे भी किसी प्रकार का भ्रष्टाचार का सबूत सामने आएगा, क्योंकि हमारी ईमानदारी हमारे काम में झलकती है।