छत्तीसगढ़

Womens T20 World Cup 2023 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, भारत की केवल एक खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्‍ली। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए सोमवार को टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा हुई। भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋचा घोष इस टीम में जगह बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही। घोष ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में 68 की औसत से 136 रन बनाए। उनका चयन पावर हिटर के रूप में हुआ है। विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी ऑस्‍ट्रेलिया की ऐलिसा हीली को सौंपी गई है।

ऋचा घोष ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के ग्रुप चरण में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ जेमिमा रॉड्रिग्‍ज के साथ अहम साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई थी।

टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन पैनल में शामिल कमेंटेटर्स इयान बिशप, मेलानी जोंस और इबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, पत्रकार फिरदोस मूंडा और आईसीसी महिला क्रिकेट प्रबंधक स्‍नेहल प्रधान ने संयोजन की भूमिका निभाई। चयन के लिए आईसीसी की वेबसाइट पर फैन वोट भी चलाया गया था।

महिला टी20 वर्ल्‍ड कप – टीम ऑफ द टूर्नामेंट

  • ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका) – 186 रन
  • ऐलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्‍ट्रेलिया) – 189 रन
  • लौरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका) – 230 रन
  • नाट सिवर (कप्‍तान, इंग्‍लैंड), 216 रन
  • एश्‍ले गार्डनर (ऑस्‍ट्रेलिया) – 110 रन और 10 विकेट
  • ऋचा घोष (भारत) – 136 रन
  • सोफी एक्‍लेस्‍टोन (इंग्‍लैंड) – 11 विकेट
  • करिश्‍मा रामहरक (वेस्‍टइंडीज) – 5 विकेट
  • शबनिम इस्‍माइल (दक्षिण अफ्रीका) – 8 विकेट
  • डार्सी ब्राउन (ऑस्‍ट्रेलिया) – 7 विकेट
  • मेगन शूट (ऑस्‍ट्रेलिया) – 10 विकेट
  • 12वां खिलाड़ी – ओर्ला प्रेंडरगास्‍ट (आयरलैंड) – 109 रन

बता दें कि भारतीय टीम का अभियान सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 5 रन की शिकस्‍त के साथ समाप्‍त हुआ था। मेग लेनिंग के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर रिकॉर्ड छठी बार खिताब पर कब्‍जा किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाई।