छत्तीसगढ़

Ind vs Aus: विराट कोहली के खराब शॅाट सेलेक्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स दिखे नाराज, DRS न लेने पर उठाया सवाल

नई दिल्ली । भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच की बात करें तो यह मुकाबला लगभग तीन दिन तक भी नहीं चल सका। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी रही। बता दें कि इंदौर पीच को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है। इस पीच पर स्पिनर्स के सामने दोनों टीमों के बल्लेबाजों को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 60.3 ओवर में 163 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के अलावा सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे।

दूसरी पारी में गलत शॅाट खेल गए कोहली

पहली पारी में शानदार लय में दिख रहे विराट कोहली ने दूसरी पारी में एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल, 13 रन के स्कोर पर बल्लेबाज कर रहे कोहली को ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नमैन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। कोहली ने उनकी गेंद पर पुल शॅाट खेलने की कोशिश की।

लेकिन, वो लाइन बिल्कुल चूक गए और गेंद बैटिंग पैड पर आकर लग गई। गौरतलब है कि आउट करार दिए जाने के बाद कोहली ने डीआरएस लेने का फैसला किया। उनके इस फैसले पर पूरी टीम हैरान रह गई।

गलत शॅाटल खेलने पर पूर्व क्रिकेटर्स दिखे नाराज

जब विराट कोहली आउट हुए तो उस दौरान कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर, दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री मौजूद थे। रवि शास्त्री ने विराट कोहली के गलत शॅाट सेलेक्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कोहली को वो गेंद मिड-ऑन की तरफ सीधी बल्ले से खेलने की जरुरत थी। वहीं, गावस्कर ने कहा कि वो बॅाल को बॅाटम हेंड से शानदार तरीके से पंच कर सकते थे। हालाकिं, वो इस बार स्क्वायर की ओर खेलने की कोशिश कर रहे थे।

वहीं. दिनेश कार्तिक ने कोहली द्वारा डीआरएस न लेने को लेकर कहा कि कोहली ने शायद यह अनुमान लगाया होगा कि वो शॅाट खेलने के दौरान क्रीज के कुछ ज्यादा अंदर चले गए होंगे। इसलिए उन्होंने डीआरएस न लेने का फैसला किया। वहीं, शास्त्री ने कहा कि शायद अगर कोहली डीआरएस लेते तो यह अंपायर कॅाल्स होती।