छत्तीसगढ़

सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, CBI रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में करेगी पेश

नईदिल्ली। कथित आबकारी मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है। सीबीआई की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर चार मार्च को सिसोदिया को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। सिसोदिया के वकील ऋषिकेश ने कहा कि विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष दायर अर्जी पर सुनवाई होने की संभावना है।

सिसोदिया को 2021-22 की रद्द हो चुकी शराब नीति तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था ताकि सीबीआई को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किए जा रहे सवालों के सही जवाब मिल सके।

कई मार्ग बंद रहेंगे
सिसोदिया को डीडीयू मार्ग पर स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिसोदिया की कोर्ट में पेशी को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों को सुबह पांच बजे ही ड्यूटी पर तैनात होने के आदेश दिए गए हैं। कई मार्गों को बंद किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस के कुछ हिस्सों में जाम लग सकता है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आप के नेता व समर्थक सीबीआई मुख्यालय व कोर्ट के पास प्रदर्शन कर सकते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय को आसपास घेराबंदी की है। आसपास स्थित सभी मार्गों पर बेरिकेड लगाकर जांच की जाएगी। इसके बाद ही लोगों को आगे जाने दिया जाएगा। 

लाला लाजपत राय मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी कॉलोनी आदि मार्गों को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है। सिसोदिया के कोर्ट में पेश होने तक डीडीयू मार्ग बंद रहेगा। ऐसे में मिंटो रोड, विकास मार्ग से आईटीओ व तिलक मार्ग से डीडीयू मार्ग जाने वाले ट्रैफिक को परिवर्तित किया जाएगा। कई जिलों के उपायुक्त को सुरक्षा व्यवस्था पर खुद निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।

सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दे चुके हैं इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद सीबीआई की गिरफ्त में आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने पद से मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था। वहीं, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था। मुख्यमंत्री ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया।

मनीष सिसोदिया के पास थे 18 विभाग
सिसोदिया के पास शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम और रोजगार, लोक निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व जल विभाग थे। सिसोदिया दिल्ली सरकार में सबसे प्रभावशाली मंत्री थे। राज्य सरकार के सभी बड़े मंत्रालय उन्हीं के पास थे। सिसोदिया सीएम केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद नेता हैं।