नई दिल्ली । भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण पिछले साल सितंबर से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। बुमराह की वापसी की तारीख तय नहीं हो पा रही है। माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह की वापसी होगी।
हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स आईं हैं कि 29 साल के तेज गेंदबाज को वापसी में समय लगेगा। फैंस को तब ज्यादा बड़ा झटका लगा, जब यह बात सामने आई कि बुमराह आगामी आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (अगर भारत पहुंचता है तो) से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा भारत में इस साल होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी बुमराह का खेलना मुश्किल लग रहा है।
बुमराह की जगह इस गेंदबाज पर किया जाए विश्वास
जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता की कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में 1983 वर्ल्ड कप टीम चैंपियन के ऑलराउंडर मदन लाल ने फैंस से कहा कि अपनी उम्मीदें हटा लें। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि बुमराह लंबे समय के लिए बाहर हैं और उनकी जगह उमेश यादव एकदम परफेक्ट तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें मौका मिलना चाहिए। लाल के मुताबिक अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाती है तो उमेश यादव को इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले फाइनल में मौका देना चाहिए।
मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में उमेश यादव को लेकर जाना चाहिए। वहां आपको कम से कम तीन तेज गेंदबाजों की जरुरत पड़ेगी। केवल एक स्पिनर खेलेगा। बुमराह को अब भूल जाओ। उसको छोड़ दीजिए आप। जब बुमराह लौटेगा, तब देखा जाएगा। जो अभी है, उसका उपयोग करें। क्या गारंटी है? कोई भरोसा नहीं कि वो एक या डेढ़ साल में कब लौटेगा। वो लंबे समय से नहीं खेल रहा है। इसका मतलब है कि उसकी चोट बहुत गंभीर है।’
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘किसी खिलाड़ी को चोट से ठीक होने में ज्यादा से ज्यादा तीन महीने का समय लगता है। बुमराह ने सितंबर से मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या भी कमर की सर्जरी के बाद 4 महीने के समय में लौट आए थे। बुमराह ने 6 महीने से नहीं खेला है। तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हो कि ये वो ही बुमराह है, जिसे हमने अब तक देखा। उसे समय लगेगा। अगर आप पहले जैसा बुमराह देखना चाहते हैं तो आपको उसको समय देना होगा।’