छत्तीसगढ़

कोरबाः कवि हीरामणी वैष्णव करेंगे गुज़रात और एमपी में ऊर्जाधानी का प्रतिनिधित्व, ‘वाह भाई वाह’ में प्रस्तुति देकर किया था नगर को गौरवान्वित

कोरबा। छत्तीसगढ़ के स्टार कवियों में शुमार कोरबा के युवा हास्य कवि हीरामणी वैष्णव गुजरात और मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में काव्यपाठ कर उर्जाधानी का नाम रोशन करेंगे। बलौदा बाजार ज़िले के एक छोटे से गाँव खपरीडीह में जन्में तथा भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड में कार्यरत हीरामणी वैष्णव प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में काव्यपाठ तो करते ही हैं लेकिन इस बार 4 मार्च और 5 मार्च को क्रमशः गुजरात के सूरत और 5 अहमदाबाद, 8 मार्च को छत्तीसगढ़ के कोरबा और 18 मार्च मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ऊर्जाधानी का परचम लहराएंगे।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा के “तारक मेहता” यानी शैलेष लोढ़ा के संचालन में शेमारू टीवी के प्रसिद्ध शो “वाह भाई वाह” में श्री वैष्णव ने प्रस्तुति देकर कोरबा को गौरवान्वित किया था और एक बार पुनः अलग-अलग प्रदेशों में काव्यपाठ कर बालको और कोरबा ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ को स्वयं पर गर्व करने का अवसर दिया है।