रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बोले हम छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वार्षिक आय जिनकी 2.5 लाख से कम है, उन्हें दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। पेंशन की राशि साढ़े 300 से बढ़ाकर 500 किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार किया गया है।सहायिकाओं का मानदेय 3.5 से 5 हजार बढ़ाया गया है।
सदन में प्रश्नकाल के बीच सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ है। इस बार का बजट सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे ‘भरोसे का बजट’ नाम से पेश कर रही है। चुनावी साल में कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई गई है।