नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को कई अहम घोषणाएं की। दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल के लिए डेविड वॉर्नर को कप्तान और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने सौरव गांगुली को क्रिकेट निदेशक बनाने की घोषणा भी की। गांगुली 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेंटर के रूप में जुड़े थे।
सौरव गांगुली ने अपनी नियुक्ति के बारे में कहा कि दिल्ली कैपिटल्स में लौटकर काफी खुश हैं और एसए20 व डब्ल्यूपीएल में फ्रेंचाइजी के साथ काम करके उन्हें इसका एहसास पहले ही मिल चुका है। गांगुली ने कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ लौटकर खुश हूं। महिला टीम और प्रीटोरिया कैपिटल्स के साथ पिछले कुछ महीने शानदार रहे। मेरा ध्यान आगामी आईपीएल सीजन पर लगा है। उम्मीद है कि हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’
डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद कहा, ‘ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी के शानदार कप्तान रहे हैं। हम सभी को उनकी कमी खलेगी। मैं टीम प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमेशा मुझ पर भरोसा जताया। यह फ्रेंचाइजी हमेशा से मेरे लिए घर रही है। मैं बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का नेतृत्व करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं सभी से मिलने के लिए बेताब हूं।’
नई नियुक्तियों के बारे में बातचीत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, ‘ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर से बेहतर दावेदार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए नहीं था। वॉर्नर, पोंटिंग और गांगुली के रहते मुझे कोई शक नहीं कि टूर्नामेंट में हमारी टीम पर ध्यान देने वाले लोग होंगे।’