छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप बनेंगी डीएसपी, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया फैसला

दुर्ग : बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप बरमिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मैडल जीतने वालीं अब डीएसपी बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया है।

आकर्षी कश्यप ने कहा कि इससे पहले आरबीआई के असिस्टेंट मैनेजर का ऑफर भी उन्हें मिल चुका है। लेकिन वह छत्तीसगढ़ की बेटी हैं और छत्तीसगढ़ को ही अपनी सेवा देना चाहती हैं। लेकिन फिलहाल उनका जो लक्ष्य है, वो ओलंपिक का है। और वर्ल्ड रेंकिंग में सुधार के लिए कड़ी मेहनत उन्होंने शुरू कर दी है।

दुर्ग के केलाबाड़ी की रहने वाली आकर्षी कश्यप आज देश में बैडमिंटन की नंबर वन खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलहाल उनकी 43 वे नम्बर की रैंकिंग हैं। आकर्षी की इस मेहनत को देखकर अब छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार ने उन्हें डीएसपी की नौकरी देने का निर्णय लिया है। महज नौ साल की उम्र से उसने बेडमिंटन खेलना शुरू किया वो जब हाथों में रैकेट लेकर बैडमिंटन कोर्ट में उतरती तो उसके शॉट्स देखकर हर कोई कह उठता की। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक बड़ा खिलाड़ी बैडमिंटन के खेल में मिलने वाला है।

आकर्षी कश्यप का कहना है की छत्तीसगढ़ की सरकार ने उन्हें जो तोहफा दिया है, उसे वो स्वीकार करती हैं। छत्तीसगढ़ में रहते हुए छत्तीसगढ़ की सेवा करने का उन्हें अवसर मिला है। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट के सभी मंत्रियों का आभार भी व्यक्त की है।