नईदिल्ली : मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, दोनों राज्यों में सरकारों के साथ लोगों को भी सतर्कता बरतनी होगी. वहीं, 1824 कोरोना टेस्ट किए गए और 53 मरीज ठीक हुए हैं. राहत की बात यह है कि एक भी मरीज की कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. महाराष्ट्र में 3,834 कोरोना टेस्ट किए गए और 92 मरीज ठीक हुए हैं.
दिल्ली में कुल 209 एक्टिव केस
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 1824 कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें कोरोना के 72 नए मामले आए और कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 3.95 फीसदी हो गई है. वहीं, 53 मरीज ठीक हुए, हालांकि, किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. बता दें कि बीते दिन यानी 18 मार्च को कोरोना के 58 नए मामले आए और कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 3.52 फीसदी थी. अब दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 209 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 130 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 7 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
महाराष्ट्र में 1,308 एक्टिव केस
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3,834 कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें कोरोना के 236 नए मामले आए. वहीं, 92 मरीज ठीक हुए हैं. अब महाराष्ट्र में मृत्यु दर और रिकवरी दर 1.82 प्रतिशत और 98.16 प्रतिशत के साथ कुल 1,308 एक्टिव मामले हैं. मालूम हो कि संक्रमण के मामले बढ़कर 81,39,737 हो गए हैं.